मुंबई के कांदिवली स्थित समता नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पर हफ्ता वसूली का बड़ा आरोप लगा है। गुमनाम शख्स ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस आयुक्त को इस पुलिस थाने के अंतर्गत होने वाली वसूली को लेकर पत्र भेजा है। कहा जा रहा है कि इस खुलासे से मुंबई पुलिस में एक और सचिन वाझे का पर्दाफाश हो गया है।
यह पुलिस अधिकारी विभिन्न व्यापारिक समुदायों के सदस्यों को निशाना बना रहा है। उसने उनसे फिरौती वसूलने के लिए ‘रेट कार्ड’ बनाया है।
हफ्ता वसूली का रेट कार्ड
-आंचल बार 75,000/- प्रति माह
-नित्यानंद बार 75,000/- प्रति माह
-ललित बार 75,000/- प्रति माह
-सावली बार 75,000/- प्रति माह
अन्य महिला बार
50,000/- से 75,000/- प्रति माह
लेडीज वार
-रु. 60,000/- प्रति माह
समारोहों और पार्टियों के आयोजन के लिए रु.2000/- प्रति कार्यक्रम
बिल्डर्स और डेवलपर्स
-शिवम बिल्डर्स – रु। 50,000/- प्रति माह
-लोढ़ा बिल्डर्स रु.50,000/- प्रति माह
-यूके बिल्डर्स – रु. 50,000 / – प्रति माह
-आदित्य बिल्डर्स 50,000/- प्रति माह
अन्य बिल्डर्स
रु.40,000/- प्रति माह