पश्चिम बंगाल के विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन परीक्षा की मांग पर छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। रवींद्र भारती विश्वविद्यालय के बाद अब आलिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों ने भूख हड़ताल भी शुरू की है और 17 मई की शाम से ही कुलपति के दफ्तर को घेर कर रखे हैं, जिसके चलते कुलपित अपने दफ्तर में ही फंसे हुए हैं।
ये भी पढ़ें – अयोध्या दौरे पर बढ़ रहा है राज ठाकरे का सपोर्ट, अब इस भाजपा सांसद ने भी किया समर्थन
प्रबंधन सहमत नहीं
आरोप है कि पार्क सर्कस कैंपस में यूनिवर्सिटी के कुलपति सहित डीन और रजिस्ट्रार को भी छात्रों ने उनके दफ्तर में ही घेर कर रखा है। छात्रों का कहना है कि जब तक ऑनलाइन परीक्षा पर प्रबंधन सहमत नहीं हो जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। दूसरी और कोलकाता के रवींद्र भारती विश्वविद्यालय में प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर हिंसा के आरोप लगे हैं। दावा है कि विश्वविद्यालय के छात्रों ने कुलपति के कार्यालय के दरवाजे को जबरदस्ती खोलने की कोशिश की और एक गैर शिक्षण कर्मचारी से मारपीट की है। छात्रों के कई घंटों के घेराव के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन को पुलिस बुलानी पड़ी है। रविंद्र भारती विश्वविद्यालय के बीटी रोड परिसर में प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि ऑनलाइन कक्षाएं हुई हैं इसलिए परीक्षा भी ऑनलाइन होनी चाहिए क्योंकि पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो सका है।
ऑफलाइन परीक्षा लेने का निर्णय
इस पर कुलपति सब्यसाची बसु राय चौधरी ने कहा कि ऑफलाइन परीक्षा लेने का निर्णय कार्यसमिति ने लिया है इसलिए ऑनलाइन परीक्षा का सवाल ही नहीं उठता।