असम : बाढ़ राहत सामग्री लेकर वायु सेना का कार्गो विमान पहुंचा सिलचर

लोगों को राहत पहुंचाने के लिए वायुसेना का कार्गों विमान राहत सामग्री लेकर सिलचर पहुंच गया है।

145

असम के 26 से अधिक जिले इन दिनों बाढ़ की समस्या से जूझ रहे हैं। राज्य के कछार, डिमा हसाउ और होजाई जिले की स्थिति सबसे अधिक खराब हो गयी है। लोगों को राहत पहुंचाने के लिए वायुसेना का कार्गों विमान राहत सामग्री लेकर सिलचर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें – ग्रेनेड हमले में चार आतंकियों के साथ पांच गिरफ्तार! जानें, किस खतरनाक संगठन से है संबंध

राहत सामग्रियों का वितरण
19 मई को वायु सेना के कार्गो विमान से अत्यावश्यक सामग्री लेकर असम सरकार के मंत्री अशोक सिंघल कछार जिला मुख्यालय स्थित कुंभीरग्राम हवाई अड्डे पर पहुंचे। इस कार्गो विमान से कछार जिला के बाढ़ पीड़ितों के लिए खाद्य सामग्री लायी गयी है। मंत्री अशोक सिंघल की उपस्थिति में बाढ़ राहत सामग्रियों का वितरण किया जाएगा। डिमा हसाउ और कछार जिला समेत बराक घाटी में बरसात और भूस्खलन के चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गयी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.