ज्ञानवापी प्रकरण को मुस्लिम धर्म गुरु फरंगी महली ने बताया संजीदा मामला, मुसलमानों से की ये अपील

ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया में चल रही अफवाहों पर समाज के नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। जिसमें लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए कहा गया है।

137

वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में 20 मई को मुस्लिम धर्म गुरु रशीद फरंगी महली का बयान आया है। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद का मामला बेहद संजीदा है। उन्हें जानकारी हुई है कि जूमे की नमाज को लेकर सोशल मीडिया पर जो बातें चल रही है लोग उस पर ध्यान न दें।

ये भी पढ़ें – रोडबेज बसों में सड़क पर सवारी बैठाया या उतारा तो खैर नहीं, योगी सरकार ने जारी किया यह आदेश

धरना-प्रदर्शन की जरुरत नहीं
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के धरना-प्रदर्शन की जरुरत नहीं है। इस मसले को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कई मुस्लिम संस्थाएं देख रही हैं। दुआ करें, अमन से काम लें और अदालत पर पूरा भरोसा रखें। मुल्क की अदालतों पर हमें भरोसा रखना चहिये। अमन और कानून पर भरोसा रखना चहिये।

ज्ञानवापी में मिला शिवलिंग
बता दें कि बनारस की ज्ञानवापी में भगवान शंकर का शिवलिंग मिलने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश के साथ पूरे देश में शिव भक्तों द्वारा जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में कानपुर जिले में भी शिव भक्तों और बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पीरोड स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कर मिष्ठान वितरण किया था।

सर्वे के दौरान मिला शिवलिंग
बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री अभिमन्यु सक्सेना ने बताया था कि ज्ञानवापी मस्जिद में भगवान शंकर का शिवलिंग मिला है। कहा कि, भगवान शिव ने हमको अपने दर्शन दिए हैं, ये सनातनियों के लिए किसी पर्व से कम नहीं है। इसको देखते हुए आज प्रसिद्ध बाबा बनखंडेश्वर मंदिर में शिवभक्त व बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और भगवान शंकर का रुद्राभिषेक किया। रुद्राभिषेक के बाद मिष्ठान वितरण किया गया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.