लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने आज बताया कि कैफियत एक्सप्रेस में इकोनाॅमी कोच के लगने से स्लीपर कोच से अधिक सीटें यात्रियों को मिलेंगी। स्लीपर कोच में 72 सीटें होती हैं, जबकि एसी इकोनाॅमी कोच में 83 सीटें होती हैं। ऐसे में नए वातानुकूलित कोच में 11 यात्री ज्यादा सफर कर सकेंगे। स्लीपर कोच के स्थान पर इकोनाॅमी कोच के लगने से कैफियत एक्सप्रेस में पहले की तरह कुल 22 बोगियां ही लगेंगी।इससे गर्मी के मौसम में यात्रियों को राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 12226/12225 दिल्ली-आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का इकोनाॅमी कोच स्लीपर कोच के स्थान पर लगाने का निर्णय लिया गया है। नए इकोनाॅमी कोच के साथ लखनऊ होकर चलने वाली 12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत सुपरफास्ट एक्सप्रेस 10 जुलाई को दिल्ली से रवाना होगी, जबकि 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियत सुपरफास्ट एक्सप्रेस 11 जुलाई को आजमगढ़ से रवाना होगी।