सार्वजनिक क्षेत्र कि कंपनी इंजीनियरिंग भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल)ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी कि सार्वजनिक क्षेत्र ने चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। बीएचईएल को 31 मार्च, 2022 को समाप्त (जनवरी-मार्च) चौथी तिमाही में 912.47 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध मुनाफा हुआ है। कंपनी ने शेयर बाजार को शनिवार को यह जानकारी दी।बीएचईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी को 912.47 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि सालभर पहले समान तिमाही में उसे 1,036.32 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा था। कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 8,181.72 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 7,245.16 करोड़ रुपये थी।
यह भी पढे-टाटा आईपीएल से उभरती प्रतिभाएं बन सकती हैं टीम इंडिया का हिस्सा
बीएचईएल ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के दौरान उसका खर्च घटकर 7,091.29 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,644.28 करोड़ रुपये था। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रति शेयर 0.40 रुपये का अंतिम लाभांश देने की मंजूरी दी है। कंपनी ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से उत्पन्न व्यवधान और आर्थिक गतिविधियां मंद पड़ने से वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कंपनी का परिचालन प्रभावित हुआ लेकिन कंपनी इससे तेजी से उबरने में सफल रही है।
Join Our WhatsApp Community