याद करिये दशहर रैली में शिवसेना पक्षप्रमुख और मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने कहा था कि सोनिया गांधी फोन करके हमेशा पूछती हैं हमारे लोग तकलीफ तो नहीं दे रहे हैं ना? ये सिलसिला अब आगे बढ़ रहा है। फोन पर हालचाल लेने की प्रक्रिया अब चिट्ठियों में बदल गई है, शिवसेना के सीएम को दिल्ली से कांग्रेस हाई कमांड ने चिट्ठी लिखी है।
कांग्रेस कार्याध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी भेजी है। इसमें महाराष्ट्र के अनुसूचित जाति-जमाति की कल्याण योजनाओं के विषय में सरकार का ध्यान केंद्रित किया गया। राज्य में आदिवासी और दलित समाज के विकास के लिए निधि आबंटित की जाए इसकी मांग सोनियां गांधी ने की है। इस पत्र में मांग की गई है कि राज्य में इन जातियों की जनसंख्या के अनुपात को देखते हुए उनके विकास के लिए निधि आबंटन की जानी चाहिए। इसके अलावा सोनिया गांधी ने सीएम से चर्चा में महाविकास आघाड़ी के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की भी याद दिलाई है।
ये भी पढ़ें – 22-23 दिसंबर को मुंबई में पानी कम
सोनिया गांधी द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र के बारे में महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी एचके पाटील ने जानकारी दी। कांग्रेस द्वारा अनुसूचित जाति-जमाति के नेताओं की नाराजगी दूर करने के लिए एक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक के बीच सोनिया गांधी ने उद्धव ठाकरे से चर्चा की थी और उन्हें गठबंध के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के विषय में याद दिलाई थी।
Join Our WhatsApp Community