गाजियाबाद नगर निगम के बुलडोजर का ख़ौफ़ जिले के लोगों पर हावी हो चुका है। इसी क्रम में शहर के व्यापारी खुद ही अतिक्रमण हटाने में जुट गये हैं।
उत्तर-प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद यदि सबसे ज्यादा लोगों के दिलों में बुलडोजर का खाैफ छाया हुआ है। नगर निगम भी सरकार के आदेश पर अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। साथ ही जुर्माना भी वसूला जा रहा है। इस कार्रवाई के अंतर्गत समय से पहले नगर निगम प्रशासन अनाउंसमेंट के साथ-साथ नोटिस भी चस्पा रहा है। अब देखने में यह आ रहा है कि नोटिस लगने के उपरांत ही व्यापारी वर्ग अपने अवैध अतिक्रमण को स्वयं हटा रहे हैं।
सिटी जोन के जोनल प्रभारी गजेंद्र ने बताया कि बजरिया तथा डासना गेट से अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए 23 मई की तारीख निश्चित की गई है। इस अभियान से पूर्व व्यापारियों को नोटिस दिए गए थे तथा निश्चित अतिक्रमण को हटाया जाएगा साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा। उन्होंने बताया कि व्यापारियों ने स्वयं जागरुकता दिखाते हुए अपने अवैध अतिक्रमण को हटा लिया है। लोगों ने मेन हाल लगाकर उस पर जाल लगाने की कार्यवाही भी स्वयं करा ली है। नगर निगम नालों पर बने हुए रैम्पो को हटाया जाना है, ताकि साफ-सफाई में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।
Join Our WhatsApp Community