कोरोनाः सऊदी अरब ने 16 देशों की यात्रा पर लगाया बैन! जानिये, कौन-कौन से देश हैं शामिल

नॉर्थ कोरिया में भी कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। इसे देखते हुए कई देशों ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

118

कोरोना संकट से जूझ रहे सऊदी अरब ने भारत सहित 16 देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि, सरकार ने साफ किया है कि मंकीपॉक्स का कोई मरीज देश में नहीं है। इन 16 देशों में भारत के अलावा कांगो गणराज्य, लीबिया, इंडोनेशिया, लेबनान, सीरिया, तुर्की, ईरान, अफगानिस्तान, यमन, सोमालिया, इथियोपिया, वियतनाम, आर्मेनिया, बेलारूस शामिल हैं।

ये भी पढ़ें – सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को दबोचा! जानें, किस खतरनाक संगठन से जुड़े थे तार

नॉर्थ कोरिया में भी कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। यहां प्रतिदिन कोरोना के लाखों मरीज सामने आ रहे हैं। सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि यह अच्छी बात है कि देश में अभी एक भी मंकीपॉक्स का मरीज सामने नहीं आया है। उप स्वास्थ्यमंत्री अब्दुल्ला असिरी ने कहा है कि देश में मंकीपॉक्स से निपटने के पर्याप्त इंतजाम हैं।

बता दें कि भारत में कोरोना को लेकर अब हर जगह लापरवाही देखी जा रही है। लोगों ने जहां मास्क पहनना बंद कर दिया है, वहीं सामाजिक दूरी जैसे नियमों पर भी अमल नहीं हो रहा है। कई देशों में इसके खतरनाक रूप को देखते हुए यह लापरवाही घातक साबित हो सकती है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.