लखनऊः डबलडेकर और तेजस एक्सप्रेस को नहीं मिल रहे हैं यात्री, अगले हफ्ते आरक्षण का ये है हाल

यात्रियों की लगातार डिमांड के बाद इस ट्रेन को शुरू किया गया, लेकिन उम्मीद के मुताबिक यात्री नहीं मिल रहे हैं।

120

लखनऊ से आनंद विहार जाने वाली डबलडेकर एक्सप्रेस के चेयरकार में 24 मई से 29 मई तक सीटें खाली हैं। तेजस एक्सप्रेस का संचालन 25 मई को नहीं होता। इस ट्रेन की चेयरकार में 26 मई, 27 मई और 29 मई को सीटें खाली हैं।

ट्रेनों की किराए
रेल आरक्षण आंकड़ों के मुताबिक, लखनऊ से आनंद विहार जाने वाली डबलडेकर एक्सप्रेस के चेयरकार में मंगलवार को चेयरकार में करीब 527 सीटें खाली हैं। गुरुवार को करीब 746, शुक्रवार को 759 और रविवार को 695 सीटें खाली हैं। ट्रेन का किराया 665 रुपये है। लखनऊ से नई दिल्ली के बीच शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में मंगलवार को करीब 332 सीटें, गुरुवार को 553 सीटें, शुक्रवार को 512 तथा रविवार को 542 सीटें खाली हैं, ट्रेन का किराया 1390 रुपये पहुंच गया है। इस ट्रेन की एग्जीक्यूटिव क्लास में उपरोक्त दिनों में वेटिंग हो गई है।

ये भी पढ़ें – असम के बाद दिल्ली-एनसीआर में बारिश का कहर! जानिये, अन्य राज्यों का क्या है हाल

इतनी सीटें उपलब्ध
लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस मंगलवार को संचालित नहीं होती। इस ट्रेन की चेयरकार में गुरुवार को करीब 371, शुक्रवार 383, रविवार 357 सीटें खाली हैं। इसका किराया 1361 रुपये है। वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास में गुरुवार को करीब 80, शुक्रवार को 82 और रविवार को 92 सीटें खाली हैं। इसका किराया 2,321 रुपये पहुंच गया है। डायनेमिक फेयर होने के कारण यह किराया और भी महंगा हो जाता है।

आने वाले दिनों में सैकड़ों सीटें खाली
लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने 23 मई को बताया कि इन दिनों डबलडेकर ही नहीं, बल्कि चेयरकार ट्रेनों को यात्री कम मिल रहे हैं। इसमें डबलडेकर के साथ शताब्दी एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों में आने वाले दिनों के लिए सैकड़ों सीटें खाली हैं।

दरअसल, लखनऊ जंक्शन से आनंद विहार के बीच चलने वाली डबलडेकर एक्सप्रेस में हाल ही में दोबारा शुरू की गई है। यह ट्रेन पिछले करीब तीन साल से बंद थी। यात्रियों की लगातार डिमांड के बाद इस ट्रेन को शुरू किया गया, लेकिन उम्मीद के मुताबिक यात्री नहीं मिल रहे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.