गुना जिले में शिकारियों के साथ मुठभेड़ मामले के दो आरोपित समर्पण करने के लिए कोर्ट पहुंच गए और पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा को इसकी खबर तक नहीं लगी। खुफिया तंत्र की इस असफलता से नाराज राज्य सरकार ने 23 मई को पुलिस अधीक्षक मिश्रा को हटा दिया। उन्हें भोपाल पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पदस्थ किया गया है।
तीन पुलिसकर्मी हुतात्मा
उल्लेखनीय है कि गत दिनों गुना जिले में शिकारियों से मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी हुतात्मा हो गए थे। सरकार ने इस मुठभेड़ की घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लेने के साथ घटना स्थल पर पहुंचने में विलंब करने वाले पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा को हटा दिया था। उनके स्थान पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी श्रीनिवास वर्मा को ग्वालियर जोन में पदस्थ किया है। वहीं, इस मामले में दो आरोपित समर्पण करने के लिए कोर्ट पहुंच गए। इसकी खबर तक पुलिस अधीक्षक को नहीं मिली। इसे सरकार ने पुलिस अधीक्षक के खुफिया तंत्र की असफलता माना और उन्हें हटाने का निर्णय लिया। गृह विभाग ने सोमवार को उन्हें हटाने के आदेश जारी किए।