चार धाम में दलाल सक्रिय, इस तरह श्रद्धालुओं से कर रहे हैं ठगी

बड़ी संख्या में दलाल हरिद्वार में यात्रियों को ठगने का काम कर रहे हैं। राही मोटल के आसपास ये लोग अधिक पाये जाते हैं।

118

चार धाम यात्रा के लिए स्लॉट बुक होने के बाद पंजीयन को लेकर हरिद्वार में दलाल भी सक्रिय हो गए हैं। ट्रेवल एसोसिएशन का आरोप है कि यात्रियों से 500 रुपये प्रति रजिस्ट्रेशन के लिए जा रहे हैं। एसोसिएशन ने जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश यादव से इसकी शिकायत की है।

एसोसिएशन ने कहा कि जब जून तक बुकिंग फुल है, तो यात्रियों को चारधाम किस प्रकार ले जाया जा रहा है। इस प्रकरण में उन्होंने जांच की मांग की है। सरकार का निर्देशानुसार चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इसके लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन और पर्यटन कार्यालय राही मोटल के अलावा ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें – हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत, 17 घायल

एसोसिएशन का आरोप है कि कुछ दलाल हरिद्वार में यात्रियों को ठगने का काम कर रहे हैं। राही मोटल के आसपास ही ये लोग पाये जाते हैं। जो प्रत्येक यात्री से 500 रुपये प्रति रजिस्ट्रेशन तक ले रहे हैं। ट्रेवल एसोसिएशन के महामंत्री सुमित श्रीकुंज का कहना है कि रजिस्ट्रेशन के लिए पैसे लिए जाने को लेकर यात्रियों ने उनके पास आकर शिकायत की है। जिला पर्यटन अधिकारी को इसकी शिकायत की है। सुमित श्रीकुंज ने दावा किया है कि यात्री ने उन्हें बताया है कि रजिस्ट्रेशन इस शर्त पर कराया जा रहा है कि चारधाम जाने के लिए उन्हीं के वाहनों की बुकिंग कराई जाएगी। तभी रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।

जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश यादव का कहना है कि इस प्रकार की सूचना मिलने पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हमने रजिस्ट्रेशन काउंटर पर इस प्रकार के लोगों से सावधान रहने के लिए नोटिस भी चस्पा किया है। कोई भी श्रद्धालु इस प्रकार रजिस्ट्रेशन के लिए किसी प्रकार से कोई धनराशि न दे। ऐसा करने वालों के खिलाफ 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचित भी करें।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.