34 वर्ष पुराने मामले में पटियाला जेल में बंद पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अब से कुछ महीने तक सोचा भी नहीं होगा कि उनकी ये हालत होगी। हीरो से जीरो बनने की उनकी कहानी बहुत लंबी तो नहीं है, लेकिन चंद महीनों में घटे ये घटनाक्रम किसी फिल्म की तरह दिलचस्प हैं। फिलहाल वे फैटी लीवर के साथ ही व्हीट एलर्जी और अन्य बीमारियों से ग्रस्त हैं तथा उन्हें डॉक्टरों की सलाह के अनुसार डायट लेने की सलाह दी गई है।
डॉक्टरों ने सिद्धू को क्या सलाह दी?
डॉक्टरों ने सिद्धू को अपना वजन कम करने की सलाह दी है। डॉक्टरों की टीम ने उनके लिए डायट प्लान तैयार किया है। उनका कहना है कि सिद्धू के लंग्स में भी दिक्कत है। विशेषज्ञों का कहना है कि उनके लंग्स में ब्लड के क्लाट्स हैं, जिसकी दवा वे नहीं ले रहे थे। इस स्थिति में उन्हें दवा खाने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें – संदिग्ध आतंकवादी जुनैद को एटीएस ने दबोचा! जानें, किस खतरनाक संगठन से था संबंध
डॉक्टर ने सिद्धू से क्या कहा?
बताया यह भी गया है कि उन्हें गेहूं से एलर्जी नहीं है, लेकिन वजन कम करने के लिए वे गेहूं की रोटी नहीं खा रहे हैं। इसके बदले वे फल और सब्जियों का सलाद खा रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सिद्धू गेहूं की रोटी के बदले बाजरे की रोटी खा सकते हैं।