दहिसर से मीरा-भायंदर तक प्रस्तावित लिंक रोड के मसले का हल निकल गया है। मुंबई मनपा क्षेत्र के बाहर बनाई जानेवाली अतिरिक्त सड़क के निर्माण के लिए एमएमआरडीए राजी हो गया है। इस लिंक रोड के बनने के बाद लाखों यात्रियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी।
पुनर्वास और सड़क का निर्माण
दहिसर से मीरा-भायंदर तक पांच किलोमीटर लंबे लिंक रोड का प्रस्ताव है। एमएमआरडीए ने मुंबई मनपा को पत्र लिखकर कहा है कि मनपा की सीमा के बाहर का काम अपनी लागत पर करने के लिए तैयार है। दहिसर से मीरा-भायंदर लिंक रोड का कुल लागत खर्च लगभग 1800 करोड़ रुपए है। मुंबई मनपा करीब 2 किलोमीटर सड़क का निर्माण करेगी। इसके लिए मनपा करीब 700 से 750 करोड़ रुपए खर्च करेगी। मनपा क्षेत्र के बाहर शेष 3 किलोमीटर सड़क का निर्माण एमएमआरडीए की ओर से कराया जाएगा। इसमें प्रभावितों का पुनर्वास और सड़क का निर्माण आदि का खर्च एमएमआरडीए उठाएगा। यह जानकारी मनपा के अतिरिक्त आयुक्त वेलरासू ने दी है।
ये भी पढ़ें – फैटी लीवर सहित कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं सिद्धू , डॉक्टरों ने दी ये सलाह
अब मिलेेगी लाखों यात्रियों को बड़ी राहत
मुंबई में प्रवेश करनेवाले वाहनों के लिए दहिसर एक महत्वपूर्ण प्रवेश बिंदु है। मुंबई में रोजाना हजारों वाहन काम और कारोबार के सिलसिले में आते हैं। इसके चलते वाहन चालकों व यात्रियों को भारी जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। दहिसर से मीरा-भायंदर लिंक रोड के निर्माण से दहिसर चेकनाका और उसके आसपास ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म करने में मदद मिलेगी और लाखों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।