पंजाब में मंगलवार से राज्य सभा की दो सीटों के नामांकन शुरू हो गए है लेकिन पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ है। पंजाब से निर्वाचित राज्य सभा सदस्य कांग्रेस की अम्बिका सोनी और शिरोमणि अकाली दल के बलविन्दर सिंह भुंदर चार जुलाई, 2022 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
यह भी पढे-चार धाम में दलाल सक्रिय, इस तरह श्रद्धालुओं से कर रहे हैं ठगी
आम आदमी पार्टी पंजाब के रास्ते राज्यसभा में मजबूत हुई हैं। आप ने हालिया चुनाव के दौरान राघव चढ्ढा, क्रिकेटर हरभजन सिंह, प्रो. संदीप पाठक, अशोक कुमार मित्तल तथा संजीव अरोड़ा को राज्यसभा में भेजा है। 117 विधायकों वाली पंजाब विधानसभा में आप विधायकों की संख्या 92 है। ऐसे में यह साफ है कि अब खाली हो रही दो सीटों पर भी आप का ही कब्जा रहेगा।पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.एस करुणा राजू ने मंगलवार को बताया कि आज जारी अधिसूचना के मुताबिक नामांकन भरने की आखिरी तारीख़ 31 मई है, जबकि नामांकनों की जांच 1 जून को होगी। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख तीन जून निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि 10 जून 2022 को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक जरूरत अनुसार मतदान करवाया जाएगा। वोटों की गिनती भी इसी दिन शाम 5 बजे होगी। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया 13 जून से पहले मुकम्मल कर ली जाएगी।
Join Our WhatsApp Community