उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित थाना मुगलपुरा क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर एसएसपी ने थाना प्रभारी को आरोपित के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। 24 मई को थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपित पति के खिलाफ केस दर्ज किया।
ये भी पढ़ें – ज्ञानवापी परिसर में मुस्लिमों के प्रवेश पर लगेगी रोक? सुनवाई के लिए याचिका स्वीकार
आरोपित पति के खिलाफ केस दर्ज
थाना मुगलपुरा क्षेत्र के तहसील स्कूल अंडेवालान निवासी महिला ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि चार साल पहले उसका निकाह मुगलपुरा क्षेत्र में रहने वाले युवक के साथ हुआ था।
पति पर आरोप
आरोप है कि शादी के बाद से ही पति उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता है। पीड़िता का आरोप है कि 17 मई को आरोपी पति ने तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया। एसएसपी ने मुगलपुरा थाना प्रभारी को केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं, जिस पर 24 मई को थाना पुलिस ने पीड़िता का शिकायत पर आरोपित पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस से बचने के लिए युवक घर से फरार हो गया है।