प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना नेता और मुंबई महानगरपालिका स्थाई समिति के पूर्व अध्यक्ष यशवंत जाधव को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने 25 मई पूर्वाह्न संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें – पति ने दिया तीन तलाक तो पत्नी पहुंची थाने, अब फरार पति के पीछे पड़ी है पुलिस
सोमैया ने क्या कहा?
किरीट सोमैया ने दावा किया कि यशवंत जाधव के घर पर आयकर विभाग के छापे में मिले दस्तावेजों की जांच में साफ हुआ है कि जाधव ने दुबई पैसे भेजे थे। इस मामले की जांच ईडी फेमा कानून के तहत कर रही है। यशवंत जाधव के साथी विमल अग्रवाल की भी छानबीन की जा रही है। इसी मामले में ईडी ने यशवंत जाधव को समन जारी किया है।
ED investigating Shivsena Yashwant Jadhav
Pradhan Dealers ₹1 share bought by Kolkata Companies @ ₹500. Money transferred to Dubai
Jadhav Family Partner of Bimal Agarwal. Their Co have Business with Shridhar Patankar. Patankar Partner of Thackeray
Investigate whole Syndicate pic.twitter.com/QZtjwXM7ud
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) May 25, 2022
भाजपा नेता सोमैया ने आरोप लगाया है कि जाधव और विमल अग्रवाल बिजनेस पार्टनर हैं। इस कंपनी में श्रीधर पाटणकर भी पार्टनर हैं और ये उद्धव ठाकरे के पार्टनर हैं। उन्होंने इस पूरे मामले में उद्धव ठाकरे के शामिल होने का आरोप लगाया है।
Join Our WhatsApp Community