उड़ीसा के गंजाम के भंजनगर इलाके में 24 मई देर रात पर्यटकों से भरे एक बस के पलटने से छह पर्यटकों की मौत हो गई और कम से कम 25 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज उड़ीसा के गंजाम अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 मई को हावड़ा के उदयनारायणपुर के सुल्तानपुर से पर्यटकों को लेकर एक बस उड़ीसा के विजाक के लिए रवाना हुई थी। बस में कुल 60 पर्यटक सवार थे। 24 मई देर रात उड़ीसा के गंजाम के भंजनगर इलाके में बस ने नियंत्रण खो दिया और पलट गई।
ये भी पढ़ें – शिवसेना नेता यशवंत जाधव को ईडी का समन! जानें, क्या है मामला
इन छह लोगों की मौत
हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने सबसे पहले रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस हादसे में हावड़ा के उदयनारायणपुर के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनके नाम हैं मौसमी देरे, रीमा देरे, सुप्रिया देरे, संजीव पात्रा, बरनाली मन्नार। हुगली के एक व्यक्ति की भी मौत इस हादसे में हो गई। उसका नाम स्वपन गुचैत है।