मुंबई से सटे कल्याण रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने हैदराबाद से मुंबई आ रही देवगिरी एक्सप्रेस में छापा मारकर एक करोड़ एक लाख 55 हजार रुपये नकद और 9 लाख 14 हजार रुपये के सोने के बिस्किट बरामद किये हैं। इस संबंध में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रेलवे पुलिस इस मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी और आयकर अधिकारी पांचों आरोपितों से छानबीन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – किसी भी उम्र में हो सकता है स्कीजोफ्रेनिया! ऐसे करें पहचान
आरोपित गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रकाश यादव और तुकाराम अंधाले को देवगिरी एक्सप्रेस से तस्करी का सोना लाये जाने की जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम ने 26 मई को कल्याण स्टेशन पर देवगिरी एक्सप्रेस की तीन अलग-अलग बोगियों तलाशी ली और पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया। इन पांचों के सामान की तलाशी लेने एक पार्सल में 9 लाख 14 हजार रुपये मूल्य के सोने के बिस्कुट के 3 डिब्बे और एक करोड़ एक लाख 55 हजार रुपये नकद रुपये नकद मिले। पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों की पहचान गणेश मारिबा भगत, मयूर वलदास भाई कपाड़ी, नंदकुमार वैध, संजय मणिक्कमे और चंदू मकाने के रूप में हुई है।
मामले की छानबीन कर रही है आयकर विभाग की टीम
पांचों ने बताया कि वे नांदेड़, औरंगाबाद और परभणी में विभिन्न कूरियर कंपनियों के लिए काम कर रहे थे और उन्हें मस्जिद बंदर में संबंधित कूरियर कंपनी के कार्यालय में पार्सल पहुंचाने का काम सौंपा गया था। मामले की छानबीन पुलिस के साथ आयकर विभाग की टीम कर रही है।