आचार संहिता उल्लंघन पर दिनेश कार्तिक को लगी फटकार

आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ को 14 रनों से हराकर क्वालीफायर 2 में एंट्री कर ली है।

117

25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी टीम के एलिमिनेटर मैच के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई है। आईपीएल के अनुसार, कार्तिक ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल एक के अपराध और सजा को स्वीकार किया। आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होता है।

यह भी पढे-पालघर में एसटी बस 25 फीट गहरी खाई में गिरी, 20 यात्री घायल

बयान में उल्लंघन का कोई कारण नहीं बताया गया है।बता दें कि आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ को 14 रनों से हराकर क्वालीफायर 2 में एंट्री कर ली है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए बैंगलोर ने 4 विकेट पर 207 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ की टीम पूरे 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 193 रन ही बना सकी। आरसीबी की ओर से रजत पाटीदार ने करियर का पहला शतक जड़ा और 54 गेंदों पर 112 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम के लिए जीत के हीरो बने।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.