निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को रांची के खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के अपर डिवीजन सेल में शिफ्ट किया गया है। अब पूजा सिंघल पूर्व विधायक निर्मला देवी की पड़ोसी बन गई हैं।
पूजा सिंघल को अपर डिवीजन सेल में किया गया शिफ्ट
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जेल के अपर डिविजन सेल में दो वार्ड हैं। पहले वार्ड में जेल में बंद पूर्व विधायक निर्मला देवी बंद हैं जबकि दूसरे वार्ड में पूजा सिंघल को अब शिफ्ट कराया गया है। जेल में अपर डिवीजन सेल में बेड, टीवी, अखबार की सुविधाएं मिलती हैं। पूजा सिंघल को अपर डिवीजन सेल में शिफ्ट करने के पूर्व इसे नए सिरे से तैयार किया गया था।
ये भी पढ़ें – पानी की हर बूंद अमृत, नहीं सहेजा तो ‘जल’ जाएगा कल
नियमित स्वास्थ्य जांच
जेल में शिफ्ट किए जाने के बाद पूजा सिंघल की नियमित स्वास्थ्य जांच भी करायी जा रही है। 28 मई को पूजा सिंघल से उनके पति अभिषेक झा ने मुलाकात की है।
25 ठिकानों पर छापेमारी
उल्लेखनीय है कि ईडी ने बीते छह मई को एक साथ पूजा सिंघल के करीबियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान 19.31 करोड़ रुपये सहित कई दस्तावेज बरामद किए गए थे। इस मामले में बीते 11 मई को ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था।
25 मई को न्यायालय में किया गया पेश
रिमांड अवधि खत्म होने के बाद ईडी ने 25 मई को पूजा सिंघल को न्यायालय में पेश किया था। इसके बाद कोर्ट ने पूजा सिंघल को 8 जून तक न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेजा दिया था।