राजगढ़ जिले के सारंगपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हाइवे स्थित ग्राम धनौरा जोड़ के समीप से पिकअप वाहन को पकड़ा, तलाशने पर वाहन में क्रूरतापूर्वक भरे छह गौवंश (केड़े) मिले, जिन्हें कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और मौके से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 29 मई को आरोपितों के खिलाफ पशु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें – नेपाल में विमान का संपर्क टूटा, चार भारतीय नागरिकों सहित 22 यात्री हैं सवार
आरोपियों के नाम
थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात हाइवे स्थित ग्राम धनौरा जोड़ के समीप से पिकअप क्रमांक एमपी 42 जी 4175 को पकड़ा। तलाशी लेने पर वाहन में क्रूरतापूर्वक भरे छह गौवंश मिले, जिन्हे कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और मौके से कमलसिंह (27)पुत्र अमृतलाल रुहेला निवासी लक्ष्मणपुरा थाना पचोर, लाड़सिंह (20) पुत्र प्रभूलाल लोहपीटा और भगवानसिंह पुत्र बलदेवसिंह लोहपीटा निवासी जेडी मार्केट पचोर को गिरफ्तार किया।
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 9 लाख रुपए कीमती पिकअप वाहन और साठ हजार के गौवंश जब्त किए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 11(1)घ पशु कू्ररता अधिनियम, 4,6,9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 4,6,10 कृषक परीरक्षण अधिनियम, 130/177(3) एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।