सिलचर में ऐसे दबोचे गए 26 रोहिंग्या नागरिक!

म्यांमार में सेना द्वारा सत्ता पर कब्जा किये जाने के बाद ये चोरी-छिपे अपने देश से निकलकर जम्मू-कश्मीर पहुंच गये।

155

कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर में पुलिस ने 29 मई सुबह 26 रोहिंग्या नागरिकों को गिरफ्तार किया। ये 28 मई को जम्मू से ट्रेन के जरिये गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन पहुंचे थे। वहां से दो इनोवा कार में ये 29 मई तड़के सिलचर पहुंचे।

कछार जिला पुलिस अधीक्षक रमनदीप दौर ने बताया कि जामना बाजार इलाके में गिरफ्तार रोहिंग्या नागरिकों के 26 सदस्यीय टीम में 8 महिलाएं, 6 पुरुष और 12 बच्चे शामिल हैं। हालांकि इन लोगों ने अभी तक सिलचर आने का कारण नहीं बताया है। थाने में इन सभी से पुलिस की पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़ें – रूस-यूक्रेन युद्धः जेलेंस्की की ब्रिटिश के प्रधानमंत्री जानसन से बात, मांगी यह मदद

ज्ञात हो कि म्यांमार में सेना द्वारा सत्ता पर कब्जा किये जाने के बाद ये चोरी-छिपे अपने देश से निकलकर जम्मू-कश्मीर पहुंच गये। उसके बाद दिल्ली होते हुए असम पहुंचे हैं।

2017 की शुरुआत में म्यांमार में 10 लाख रोहिंग्या थे। रोहिंग्या नागरिक अधिकांशतः म्यांमार के रखाइन प्रांत में निवास करते हैं। इनकी अपनी भाषा और संस्कृति है। इनका मानना है कि वे अरब के व्यवसायियों के वंश से हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.