महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनकी जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि के बाद उनका ऑपरेशन टाल दिया गया है। उनके कोरोना ग्रसित होने की पुष्टि मनसे सचिव सचिन मोरे ने की है। उन्होंने कहा है कि इस कारण मनसे प्रमुख का ऑपरेशन अभी नहीं हो पाएगा।
राज ठाकरे को 31 मई मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनके पैर का ऑपरेशन 1 जून को होना था।
क्या कहते हैं डॉक्टर?
लीलावती के डॉक्टर जलील पारकर ने राज ठाकरे को कोरोना होने की पुष्टि की है। उन्होंने ऑपरेशन टालने की जानकारी देते हुए कहा है कि जब तक मनसे प्रमुख कोरोना संक्रमण से ठीक नहीं हो जाते, तब तक उनका ऑपरेशन नहीं हो पाएगा।
पैर में लगी थी चोट
दरअसल, पुणे दौरे के दौरान राज ठाकरे के पैर में चोट आ गई थी। इसी वजह से राज ठाकरे अपना दौरा बीच में ही छोड़कर मुंबई लौट आए थे। इसके बाद राज ठाकरे ने लीलावती अस्पताल में मेडिकल जांच करवाई थी और अस्पताल की मेडिकल टीम ने 1 जून को उनके पैर का ऑपरेशन करने की जानकारी राज ठाकरे को दी थी। इसी वजह से राज ठाकरे आज लीलावती अस्पताल में भर्ती हो गए हैं और 1 जून को उनके पैर का ऑपरेशन होने वाला था, लेकिन अब कोरोना होने के कारण उनका ऑपरेशन टाल दिया गया है।