थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे लेह पहुंचे। सेना प्रमुख यहां फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स से भेंट करने के लिए आए हुए हैं। वहां उन्होंने फॉर्वर्ड एरिया का निरिक्षण किया। सेना प्रमुख का स्वागत वहां लेफ्टिनेंन्ट जनरल पीजीके मेनन ने किया।
ये भी पढ़ें – दोहरी लड़ाई लड़ रहे हैं सीमा पर जवान!
सेना प्रमुख लद्दाख के फॉरवर्ड क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। वहां उन्होंने सेना की तैयारियों का निरिक्षण किया और सीमा पर तैनात सैनिकों से बातचीत भी की।
ये भी पढ़ें – जानें कैसा है नया कोरोना?
इस समय भारत-चीन सीमा पर ठंड का भयंकर प्रकोप है। एक तरफ हड्डियों को गला देनेवाली ठंड है तो दूसरी तरफ दुश्मन की चोर नजर इन दोनों परिस्थितियों से मुकाबला कर रहे भारत के वीर सीमाओं की चौकसी कर रहे हैं।
सेना प्रमुख ने फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के फॉरवर्ड एरिया का जायजा लिया। इसमें रेशिन ला भी शामिल है। सेना प्रमुख को 14 कॉर्प्स कोर के जीओसी और स्थानीय कमांडरों ने जानकारी दी।
इसके अलावा सेना प्रमुख ने तारा फॉरवर्ड बेस का निरिक्षण भी किया। अपने दौरे में सेना प्रमुख ने सैनिकों को केक और मिठाईयां दीं।
Join Our WhatsApp Community