महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने मुंबई मनपा के आयुक्त को समन भेजा है। यह समन अभिनेत्री कंगना रनौत के कार्यालय में की गई तोड़फोड़ के मामले में भेजा गया है। इसके अनुसार नए साल में आयुक्त को आयोग के समक्ष हाजिर होना होगा।
ये भी पढ़ें – सैनिकों का साथ देने लेह पहुंचे सेना प्रमुख!
कंगना के पाली हिल स्थित कार्यालय में मुंबई महानगरपालिका (मनपा) ने 9 सितंबर को तोड़क कार्रवाई की थी। इस मामले में हाईकोर्ट से फटकार झेलने के बाद अब मुंबई मनपा आयुक्त को महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग का सामना करना होगा। महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने आयुक्त इकबालसिंह चहल को 20 जनवरी 2021 को सुबह 11 बजे उपस्थित रहने को कहा है।
ये है मामला
- 9 सितंबर 2020 को अभिनेत्री कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस में किये गए निर्माणों को मुंबई मनपा ने अवैध करार देते हुए तोड़क कार्रवाई की थी।
- कंगना ने इस मामले को हाईकोर्ट में दी चुनौती। कहा कि उसे अपना पक्ष रखने के लिए नहीं दिया समय।
- कंगना ने तोड़क कार्रवाई को अवैध बताते हुए 2 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की
- मुंबई हाईकोर्ट ने इस मामले में अपना निर्णय देते हुए कहा कि, मनपा अधिकारियों ने कंगना के कार्यालय को गलत इरादे से ध्वस्त किया है। क्षति का आंकलन करने के लिए एक अधिकारी (वेल्यूअर) की नियुक्ति भी की।
- 2 दिसंबर को कंगना ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर की हैं। जिसके अनुसार कंगना से संबंधित किसी भी मामले में उनका पक्ष जाने बगैर सुनवाई न हो।