पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा है कि राजस्थान में बच्चियों के खिलाफ बढ़ रही जघन्य अपराध की घटनायें चिंतित करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि आमेर में 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कांग्रेस सरकार को सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है, बेटियों की अस्मत की नहीं।
प्रदेश में नहीं सुनी जा रही है जनता की आवाज
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा है कि राज्य की गहलोत सरकार ने अपनी पुलिस फोर्स विधायकों पर नजर रखने और बाड़ेबंदी की देख-रेख में लगा दी है, इसलिए अपराधी बेखौफ हो गये हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। पूरी सरकार और पूरा प्रशासन राज्यसभा चुनाव में लगा हुआ है। विधायकों को डराया धमकाया जा रहा है। सरकार और प्रशासन की नजरें इनायत विधायकों पर है,जनता पर नहीं। ऐसे में प्रदेशवासियों की फरियाद सुनने वाला कोई नहीं हैं।