यूपी एसटीएफ ने तीन जून की रात रांची, झारखण्ड में विधि विरुद्ध छापेमारी की। इस मामले में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर ने एसटीएफ टीम की बेवजह छापेमारी की राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत करते हुए इसकी जांच की मांग की है।
ये भी पढ़ें – FIH Hockey: भारतीय पुरूष टीम ने जीता उद्घाटन संस्करण का खिताब
अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि रांची में प्रकाशित समाचारों के अनुसार यूपी एसटीएफ ने तीन जून की रात रांची के बरिआतु थाना के पुलिसकर्मियों के साथ बरिआतु हाउसिंग कॉलोनी में राणा ऑटोमोबाइल के मालिक जितेद्र कुमार महेन्द्रू के घर बिना सर्च वारंट या क़ानूनी अधिकार के छापा मारा। छापे के दौरान उनके साथ कोई महिला पुलिस नहीं थी। उन्होंने पांच मिनट तक घर की तलाशी ली। जब घर की महिलाओं ने छापे का कारण पूछा तो वे कुछ बिना बताये वहां से चले गए, जिसके संबंध में श्री महेन्द्रू ने एसएसपी रांची सुरेन्द्र झा को लिखित शिकायत की है।
पूर्व आईपीएस अमिताभ और नूतन ने इसे स्पष्टतया गैर-क़ानूनी काम बताते हुए आयोग से मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
Join Our WhatsApp Community