इजरायल की सेना ने 6 जून रात गोलन हाइट्स से सीरिया की राजधानी दमिश्क के दक्षिण में सैन्य ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया। सीरिया की सेना ने इस हमले की जानकारी दी है। सीरिया की सेना ने कहा है कि अधिकांश मिसाइलों को सफलतापूर्वक रोक दिया गया। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।
सीरियन आब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स ने कहा कि इजरायली हमले ने दमिश्क के दक्षिण में किसवे क्षेत्र में उन जगहों को निशाना बनाया, जहां ईरान समर्थक शिया मिलिशिया स्थित हैं। ब्रिटेन स्थित युद्ध मानिटर ने कहा कि सीरियाई वायु रक्षा ने अधिकांश मिसाइलों को सफलतापूर्वक रोक दिया, लेकिन दो मिसाइलों को रोकने से चूक गए, जिसने बेस को निशाना बनाया।
ये भी पढ़ें – पाकिस्तान ने भेजा आतंकी टिफिन, भारत ने की ऐसी खातिरदारी
हमले में तीन लोगों की मौत
उल्लेखनीय है कि 21 मई को भी सीरिया में इजरायल ने मिसाइल से हमला किया था। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी। इन मिसाइलों को भी इजरायल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स से दागा गया था।