पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) जहां नई आबकारी नीति के तहत शराब सस्ती करके चर्चा में है, वहीं शराब को लेकर फरीदकोट से आप के विधायक गुरदित्त शेखों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
विधायक का तर्क है कि अगर कोई शराब पीता है तो सरकार का फर्ज बनता है कि अच्छी शराब मुहैया कराए। कांग्रेस ने इस वीडियो को ट्वीट करके कहा है कि आम आदमी पार्टी का यही बदलाव है। वह पंजाबियों को अच्छी गुणवत्ता के नशे पर लगा रही है। दरअसल, पंजाब सरकार की नई आबकारी नीति एक जुलाई से लागू होगी।
वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में विधायक सेखों बोल रहे हैं कि सरकार ने आपके लिए शराब सस्ती कर दी है। सरकार की प्लानिंग यह है कि लोगों को अच्छी शराब मिले। अगर कोई आदमी नशे पर लगा है तो सरकार का फर्ज बनता है कि उसे अच्छी शराब मिले। अब अच्छी और सस्ती शराब मिलेगी।