भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों से चर्चा के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अधिकृत किया है। दोनों नेता राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के घटक दलों तथा अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं सहित निर्दलीय नेताओं से विचार-विमर्श करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने 12 जून को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं की ओर से शीघ्र ही विचार-विमर्श शुरू होगा।
राष्ट्रपति के चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने देश के 16वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस पद के लिए एक से अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में सोमवार 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को नतीजे आयेंगे। वर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।