स्विट्जरलैंड ने यूईएफए नेशंस फुटबॉल लीग के ग्रुप ए2 मुकाबले में पुर्तगाल को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।
स्विट्जरलैंड को 1-0 की बढ़त दिलाई
हारिस सेफेरोविक मैच के 57वें सेंकेड में गोल कर स्विट्जरलैंड को 1-0 की बढ़त दिलाई, जो यूईएफए नेशंस लीग में अब तक का सबसे तेज गोल था। इसके साथ ही स्विट्जरलैंड ने पुर्तगाल के खिलाफ अपनी पिछली तीन घरेलू मुकाबलों में जीत की लय बरकरार रखी।
उतरी पुर्तगाली टीम के खिलाफ तेज शुरूआत
मेजबान स्विट्जरलैंड ने अपने स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बगैर उतरी पुर्तगाली टीम के खिलाफ तेज शुरूआत की और मैच के 57वें सेकेंड में ही हारिस सेफेरोविक ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी और अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।
कप्तान ग्रैनिट झाका ने क्या कहा?
जीत हासिल करने के बाद स्विट्जरलैंड के कप्तान ग्रैनिट झाका ने कहा, “खेल से पहले मुझे अच्छा लग रहा था क्योंकि मुझे पता था कि हम पुर्तगाल जैसी एक बड़ी टीम को हरा सकते हैं, क्योंकि हमारे पास गुणवत्ता है। मैं टीम के लिए खुश हूं।”