महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब 15 जून को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर नहीं पहुंचे। उन्होंने वकील के माध्यम से ईडी को पत्र लिखकर पेश होने के लिए समय मांगा है। पत्र में कहा गया है कि वे मुंबई से बाहर हैं। इसलिए उन्हें समय दिया जाना चाहिए।
ईडी 14 जून शाम को परब को नोटिस जारी कर 15 जून सुबह 11 बजे मुंबई स्थित ईडी कार्यालय में उपस्थित होने का नोटिस जारी किया था। यह नोटिस रत्नागिरी जिले में स्थित दापोली में साई रिजॉर्ट के बारे में पूछताछ के लिए जारी किया गया था।
ये भी पढ़ें – स्वतंत्रता के इतिहास को जीवित रखना आवश्यक: उध्दव ठाकरे
यह है मामला
इससे पहले ईडी अनिल परब के आवास और उनके नजदीकियों के आवास पर छापा मार चुका है। बताया गया है कि साई रिजॉर्ट की जमीन अनिल परब ने 2017 में एक करोड़ रुपये में खरीदी थी। बाद में इसे परब ने एक करोड़ 10 लाख रुपये में सदाभाऊ कदम को बेच दिया था। इस लेनदेन में ईडी ने कदम से पूछताछ की थी। परब ने 26 जून, 2019 को इस रिजॉर्ट का 46 हजार 800 रुपये टैक्स रत्नागिरी जिले के मुरुड नगर परिषद में भरा था।