हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए झटका लगने वाली खबर है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) के दाम में 16 फीसदी का इजाफा किया है। एटीएफ में मार्च, 2022 के बाद की ये सबसे बड़ी बढ़ोतरी है, जो नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस बीच स्पाइसजेट के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि हवाई किराये में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी अब जरूरी है।
ये है कारण
तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को जेट फ्यूल की कीमत में 16 फीसदी का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में एटीएफ कीमत बढ़कर 1,41,232.87 रुपये प्रति किलो लीटर पर पहुंच गया है। कोलकाता में इसकी कीमत बढ़कर 1,46,322.23 रुपये प्रति किलो लीटर हो गई है। इसी तरह मुंबई में कीमत 1,40,092.74 रुपये प्रति किलो लीटर और चेन्नई में भाव 1,46,215.85 रुपये प्रति किलो लीटर हो गया है। हालांकि, एक जून को एटीएफ की कीमत में 1.3 फीसदी की कटौती की गई थी।
एटीएफ के दाम में बढ़ोतरी के तुरंत बाद स्पाइसजेट के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि विमान ईंधन के भाव में इजाफे से घरेलू एयरलाइनों के पास विमान किराये में वृद्धि के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि हवाई किराये में न्यूनतम 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी तत्काल जरूरी है, ताकि संचालन की लागत बेहतर बनी रहे। उल्लेखनीय है कि विमान संचालन में एटीएफ पर होने वाले खर्च की हिस्सेदारी 40 फीसदी रहती है।
Join Our WhatsApp Community