भारतीय जनता पार्टी के निलंबित नेता नवीन जिंदल और उनके परिवार को कथित रूप से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इससे वे काफी परेशान और चिंतित हैं। उन्होंने दावा किया है कि विरोधियों से उनके और उनके परिवार को खतरा है। इस तरह का पत्र उन्होंने महाराष्ट्र की भिवंडी पुलिस को लिखा है। उन्होंने इस पत्र में भिवंडी पुलिस से पेश होने के लिए एक महीने का समय मांगा है।
नवीन जिंदल ने ठाणे जिले की भिवंडी पुलिस को लिखा है,”परिस्थिति को देखते हुए मैं अपने घर दिल्ली से महाराष्ट्र में आपके सामने पेश होने की स्थिति में नहीं हूं। इसलिए मुझे एक महीने की समय दिया जाए।”
पुलिस को सुझाव
इसके साथ ही भाजपा से निलंबित नेता ने पुलिस से कहा है कि अगर उनकी दिक्कतों के बावजूद वह उनसे पूछताछ करना चाहती है तो वह सवाल उन्हें भेज दे, वे उनके जवाब पत्र के जरिए भेज देंगे। उन्होंने कहा कि वे पुलिस के किसी भी तरह की जांच में सहयोग देने को तैयार हैं।
भिवंडी में मामला दर्ज
बता दें कि पैगंबर विवाद शुरू होने के बाद से ही नुपूर शर्मा के साथ ही नवीन जिंदल भी कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं। इस मामले में उनके खिलाफ अन्य स्थानों के साथ ही महाराष्ट्र के भिवंडी में भी मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था। उन्हें 15 जून को भिवंडी पुलिस थाने में पेश होने को कहा गया था। पुलिस ने नोटिस में यह भी कहा था कि वे फिलहाल ऐसा कोई भी काम न करें, जिससे जांच प्रभावित हो। साथ ही सबूतों को नष्ट या छेड़छाड़ करने से भी उन्हें मना किया गया है।