रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के उस कार्य की हो रही प्रशंसा

115

नालासोपारा आरपीएफ ने एक यात्री के लोकल ट्रेन में भूलकर छूट गए बैग की बरामदगी में जो तत्परता दिखाई उसकी प्रशंसा सभी जगह हो रही है। 15 जून को एक यात्री अपना बैग लोकल ट्रेन में विरार स्थानक पर भूल गया था। जब उसे ध्यान आया तो ट्रेन विरार स्टेशन से चर्चगेट के लिए निकल चुकी थी। लेकिन रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के जवानों मे तत्परता दिखाई, जिसकी चर्चा चारो ओर है।

ऑपरेशन अमानत के अंतर्गत एक यात्री का बैग आरपीएफ की तत्परता से वापस मिल गया है। उस बैग में सोने के आभूषण, मोबाइल फोन और नकदी समेत कुल 6 लाख 08 हजार 500 रुपये का माल था। जानकारी के मुताबिक दिनांक 15 जून 2022 को शाम 04:35 बजे विरार रेलवे स्टेशन प्लेटफ़ॉर्म 1 पर एसआईपीएफ सुभाष चंद्र यादव और एचसी जगदीश पाटिल एकसाथ राउंड पर थे। इस बीच उन्हें जानकारी मिली कि यात्री चंद्रकांत बाबू राव पाटिल उम्र 34 वर्ष निवासी नालासोपारा (पूर्व) ट्रेन में कीमती सामान से भरा अपना बैग भूल गया है। उन्होंने एसएस/विरार में कॉल किया लेकिन तब तक ट्रेन वहां से निकल गई है। जिसके बाद उक्त ट्रेन को नालासोपारा स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 2 पर पहुंचने पर मूल्यवान वस्तुओं से युक्त उक्त बैग बरामद कर लिया गया। बैग में 01 मंगल सूत्र 35 ग्राम क़ीमत 1,75,000 रुपए, 01 सोने की चेन 20 ग्राम क़ीमत 1,00,000 रुपए, 01 ब्रेसलेट 20 ग्राम क़ीमत 1,00,000 रुपए, 04 चूड़ियाँ 30 ग्राम क़ीमत 1,50,000 रुपए, 01 मोबाइल क़ीमत 35000 रुपए और नकद 48500 रुपये कुल मिलाकर बैग में रखे सामान की क़ीमत 6,08,500 पाया गया और उसे उचित कानूनी औपचारिकताओं और सत्यापन के साथ यात्री को सौंप दिया गया। यात्री ने आरपीएफ नालासोपारा के प्रति आभार व्यक्त किया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.