कांग्रेस इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राहुल गांधी से की जा रही पूछताछ को लेकर उग्र है। इस बीच केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना के बाद उपजे विरोध में उसे सरकार पर हमला बोलने का बड़ा अवसर मिल गया। कांग्रेसी नेताओं की टिप्पणियों के बीच मनीष तिवारी का बयान केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के समर्थन में आया है।
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा है कि, यह सही दिशा में उठाया गया कदम है। अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया को लेकर चिंतित युवाओं के साथ मेरी सहानुभूति है। वास्तविकता यह है कि भारत को अत्याधुनिक हथियारों से लैस, प्रौद्योगिकी संपन्न युवाओं की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें – परमाणु संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण, ये हैं विशेषताएं
मनीष तिवारी ने कहा, केंद्रीय सुरक्षा बल कोई रोजगार गारंटी कार्यक्रम नहीं है। वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार सरकार को अग्निवीरों की चार वर्ष की सेवा के बाद उन्हें अर्ध सैनिक बल और राज्य पुलिस में अवसर मिले यह सुनिश्चित करना चाहिए।
Join Our WhatsApp Community