गुजरात के जखाऊ में भारतीय तटरक्षक दल ने मादक पदार्थों की बरामदगी की है। तीन पाकिट में चरस भरकर भेजा गया था।
इस क्षेत्र में कोस्ट गार्ड ने अपनी पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। इससे बरामदगियां बढ़ गई हैं। कोस्ट गार्ड ने यहां पर इंटरसेप्टर बोट, इंटरसेप्टर क्राफ्ट और एयर कुशन वेसल से निगरानी बढ़ा दी गई है।
पिछले एक साल में इस क्षेत्र से 202 पाकिट नशीले पदार्थों की बरामदगी हो चुकी है। जिसका बाजार में मूल्य 3 करोड़ रुपए है।
इस बीच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने मई 2019 में जखाऊ तट से बरामद 237 किलोग्राम नशीले पदार्थों की जब्ती के मामले में छह पाकिस्तानी और एक भारतीय के विरुद्ध आरोप पत्र दायर कर दिया है। नाव पर बरामद हेरोएन की कीमत 600 करोड़ रुपए के आसपास थी।
Join Our WhatsApp Community