अग्निपथ योजना के विरोध में उग्र प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने 17 जून को बेतिया में उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के घर को निशाना बनाया। प्रदर्शनकारियों ने उनके घर पर हमला किया।
इसके अलावा पश्चिम चंपारण जिले में एक और भाजपा नेता पर के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला। तीन दिन से चल रहे इस आंदोलन में लगातार भाजपा के नेताओं पर हमला किया जा रहा है।
भाजपा विधायक पर हमला
16 जून को नवादा में भाजपा विधायक पर हमला किया गया था। नवादा में भाजपा कार्यालय को फूंक दिया गया था। इस योजना के विरोध में 16 जून सुबह से बिहार के लगभग सभी जिलों में छात्र उग्र आंदोलन कर रहे है।
योजना के खिलाफ प्रदर्शन जारी
बता दें कि सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हुए। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने बिहार में ट्रेन के डिब्बों में आग लगा दी। बिहार समेत कई अन्य राज्यों में भी आगजनी, पथराव और हाइवे पर जाम लगाने की छिटपुट घटनाएं हुई हैं।
46 हजार युवाओं को सेना में किया जाएगा शामिल
इस योजना के तहत इस साल 46 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा। योजना के मुताबिक युवाओं की भर्ती चार साल के लिए होगी और उन्हें ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा। अग्निवीरों को 30 हजार से 40 हजार महीना सैलरी और अन्य फायदे दिए जाएंगे।