बेगूसराय के युवाओं ने किया ‘अग्निपथ’ का स्वागत, जारी बवाल पर कही ये बात

नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में अगले डेढ़ वर्षों में दस लाख भर्तियों से युवाओं के लिए नौकरी की असीम संभावनाओं का रास्ता खुलेगा तथा देश तीव्र गति से उन्नति की ओर अग्रसर होगा।

142

अग्निपथ को लेकर हर तरफ हो रहे प्रदर्शन के बीच बेगूसराय के बलिया में युवाओं ने नरेन्द्र मोदी सरकार के ”अग्निपथ” का जोरदार स्वागत किया है। बलिया प्रखंड के भगतपुर में बैठक कर सरकार के निर्णय की सराहना की गई है। मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के बलिया दक्षिणी मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर कुमार ने कहा कि भारत के युवाओं के सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी सरकारी विभागों में अगले डेढ़ साल में दस लाख नौजवानों की भर्ती करने का निर्देश दिया है। इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत है।

श्याम सुंदर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित ”अग्निपथ” योजना देश के युवाओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा और युवा चार साल के लिए सेना में शामिल होकर देश की सेवा करेंगे। इस सेवा का सबसे बड़ा लाभ मिलेगा कि उन्हें अर्द्धसैनिक बलों की बहाली में विशेष लाभ मिलेगा। ”अग्निवीरों” को नौकरी छोड़ते समय सेवा निधि पैकेज भी देने का प्रावधान सरकार ने किया है। योजना का विरोध करने वाले को पहले इस योजना के प्रावधानों का अध्ययन करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें – अग्निपथ का हो रहे विरोध के बीच रक्षा मंत्री ने इस स्कीम को सराहा, कही ये बात

श्याम सुंदर ने कहा कि यह विपक्ष के कुछ नेताओं द्वारा छात्रों को बरगलाने की साजिश है, जिससे वह अपनी नेतागिरी  जारी रख सकें और चर्चा में रहें, युवा किसी के बहकावे में नहीं आएं। नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में अगले डेढ़ वर्षों में दस लाख भर्तियों से युवाओं के लिए नौकरी की असीम संभावनाओं का रास्ता खुलेगा तथा देश तीव्र गति से उन्नति की ओर अग्रसर होगा। मौके पर धनंजय सिंह, संतोष चौधरी, कर्ण पासवान, रमन झा, राजा एवं राजन सहित अन्य युवक मौजूद थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.