इराक के सुरक्षा बलों ने पश्चिमी इराक के अनबर प्रांत में हवाई हमला कर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चार आतंकवादी मार गिराए। मारे गए दहशतगर्दों में समूह का एक नेता भी शामिल है। इराक की सेना के प्रवक्ता ने 20 जून को यह जानकारी दी।
सुरक्षा बलों ने किया हवाई हमला
सैन्य प्रवक्ता के मुताबिक सुरक्षा बलों ने राजधानी बगदाद से लगभग 390 किलोमीटर दूर पश्चिम में अनबर प्रांत के रुतबा शहर के पास रेगिस्तानी इलाके में आईएस नेता अबू मंसूर और तीन अन्य आतंकवादियों को मार गिराया। ये लोग ट्रक से जा रहे था। सुरक्षा बलों ने हवाई हमलाकर इस ट्रक को नष्ट कर दिया।
ये भी पढ़ें – मुंबई में मानसून की पहली बारिश: जानिये, कहां गिरे पेड़ और कहां खिसकी चट्टान
अबू मंसूर अल-रुतबा बेगुनाह नागरिकों को बनाता रहा है निशाना
सेना के प्रवक्ता के मुताबिक मौके से चार शव, दो विस्फोटक बेल्ट, दो राइफल और एक पिस्तौल बरामद हुआ है। मारा गया अबू मंसूर अल-रुतबा क्षेत्र में बगदाद-अम्मन अंतरराष्ट्रीय सड़क पर बेगुनाह नागरिकों को निशाना बनाता रहा है।