गाजियाबाद की ट्रोनिका सिटी पुलिस ने 20 जून को तड़के मुठभेड़ के दौरान गो हत्या के फिराक में घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक गड़ासा, दो चाकू, दो नशे के इंजेक्शन व एक थैले में रस्सियां बरामद की गयी है।
आधा दर्जन गौकशी व अन्य आपराधिक मामले दर्ज
पुलिस का कहना है कि इसके खिलाफ-दिल्ली एनसीआर में आधा दर्जन गौकशी व अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर इरज राजा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक गौकशी के फिराक में घूम रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने आने जाने वालों वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर एक दो युवक आते दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस ने रोकने का इशारा किया। युवक रुकने के बजाए अपनी मोटरसाइकिल को तेज गति से बढ़ाते हुए भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया और कुछ ही दूरी पर दोनों को घेर लिया। घिरा देख कर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक गोली एक बदमाश के दाएं पैर में लगी और वह नीचे गिर गया। जिसे पुलिस ने दबोच लिया और घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
ये भी पढ़ें – जानिये, भारत बंद के उपद्रवियों से निपटने के लिए मध्य प्रदेश में कैसी है तैयारी?
पूछताछ में पुलिस को उसने अपना नाम महबूब बताया है। जो रावण की पुलिया लोनी का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी के साथ गोकशी करने के फिराक में था। उसका एक साथी फरार हो गया।
Join Our WhatsApp Community