महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच जेल में बंद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र महाविकास आघाड़ी सरकार के मंत्री नवाब मलिक और पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख मतदान करने की अनुमति प्राप्त करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। फिलहाल ये दोनों मनी लॉन्ड्रिंग समेत अन्य मामलों में जेल में हैं।
बॉम्बे उच्च न्यायालय द्वारा विधान परिषद में मतदान की अनुमति खारिज किए जाने के बाद अब मलिक और देशमुख ने इसके लिए सर्वोच्च न्यायालय में आवेदन किया है। शाम 4 बजे विधान परिषद के लिए मतदान समाप्त होने वाला है। ऐसे में अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला देता है। जल्द ही इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होने की संभावना है।
मतदान जारी
महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 रिक्त सीटों पर चुनाव के लिए 20 जून सुबह 9 बजे मतदान शुरू हो गया। इस चुनाव में महाविकास आघाड़ी सरकार के सहयोगी दलों के छह तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के पांच उम्मीदवार मैदान में हैं।
मैदान में ये उम्मीदवार
महाविकास आघाड़ी की ओर से कांग्रेस के चंद्रकांत हंडोरे, भाई जगताप, शिवसेना के सचिन अहीर, आमशा पाडवी, राष्ट्रवादी कांग्रेस (राकांपा) के रामराजे निंबालकर, एकनाथ खडसे, भाजपा के प्रवीण दरेकर, राम शिंदे, श्रीकांत भारतीय, उमा खापरे तथा प्रसाद लाड चुनाव लड़ रहे हैं।