आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को दशाश्वमेध घाट पर होने वाली प्रात:कालीन गंगा आरती में अद्भुत नजारा रहा। योग दिवस की थीम मानवता के लिए योग पर समर्पित गंगा आरती में 51 बटुकों ने सबकी आरोग्यता के लिए सूर्य नमस्कार किया। सूर्य नमस्कार कर बटुकों ने माँ गंगा व भगवान भास्कर को नमन किया।
गंगा आरती के बाद डीएवी पीजी कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना की आठों इकाइयों एवं गंगा सेवा निधि के संयुक्त तत्वावधान में आरती स्थल पर योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवकों ने भागीरथी के पावन तट पर सूर्योदय के साथ ही विभिन्न योग मुद्राओं से स्वयं को स्वस्थ रखने का संकल्प लिया। प्रातः काल 05 बजे योगाचार्य विनोद श्रीवास्तव के निर्देशन में बटुकों व स्वयंसेवकों ने सर्वप्रथम सूर्य नमस्कार किया। उसके बाद ओम के उच्चारण से ध्यान केंद्रित करना प्रारंभ किया।
यह भी पढ़ें-“मैंने सत्ता के लिए…!” नॉट रिचेबल होने के बाद शिंदे का पहला ट्वीट
शिविर में स्वयंसेवकों ने वज्रासन, मकरासन, कपाल भाती आदि योग की क्रियाएं की। इसके पूर्व प्रातःकाल ही माँ गंगा की आरती उतारी गई, एवं बटुकों द्वारा माँ गंगा से सबकी आरोग्यता के लिए प्रार्थना किया गया।
Join Our WhatsApp Community