महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बीच खेल हो गया!

कोरोना संक्रमण राज्य में फैल रहा है।

142

महाराष्ट्र में राजनीतिक राड़ा चल रहा है। शिवसेना की टूट लगभग तय हो गई है। ऐसी परिस्थिति में राज्य के तीन शीर्ष नेतृत्व को कोरोना संक्रमण हुआ और सत्ता का खेल हो गया। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है। इसके पहले भाजपा नेता और नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस कोरोना संक्रमित हुए थे।

भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस राज्य सभा चुनावों के पहले ही कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव और विधान परिषद चुनाव में राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार मुंह के बल गिरी है। अब राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना संक्रमित हैं, यह जानकारी सामने आने के बाद कयास लगने शुरू हो गए कि, अब क्या होगा?

ये भी पढ़ें – महाविकास आघाड़ी सरकार की विदाई निश्चित ? जानिये, राउत के इस ट्वीट का क्या है अर्थ

राज्यपाल कोरोना पॉजिटिव
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना संक्रमित हैं। शिवसेना मंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना के आधे से अधिक विधायकों के साथ विद्रोह का स्वर फूंक चुके हैं। ऐसे में महाविकास आघाड़ी की सरकार का पतन लगभग तय है। इस परिस्थिति में राज्यपाल की भूमिका बहुत आवश्यक होगी, राज्यपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कार्यवाहियों में हिस्सा लेने की स्पष्टता की है, ऐसी जानकारी सामने आई है।

मुख्यमंत्री को हुआ कोरोना
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है। यह जानकारी कांग्रेस के प्रभारी कमलनाथ ने दी है। इसके कुछ देर में ही सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई की मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेेंगे और अपने पद से त्यागपत्र दे सकते हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का एंटीजन टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.