शिवसेना में अंतर्कलह के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जनसंवाद किया है। उन्होंने, कहा है कि, वे तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री के सरकारी निवास वर्षा बंगले से अपने पैतृक निवास मातोश्री जाएंगे। लेकिन अपने त्यागपत्र को लेकर उन्होंने विधायकों के आगे एक शर्त रखी है।
मुंख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि, जिसे मैं मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं हूं, वह विधायक सामने आएं और मुझे कहें कि, आप हमें मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं हैं। तब मैं तत्काल त्यागपत्र दे दूंगा। मैंने अपना त्यागपत्र तैयार रखा है।
उन्होंने दिया साथ का विश्वास
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने जनसंवाद में कहा कि, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से मेरा साथ देने का आश्वासन दिया गया है। परंतु, यदि मेरे अपनों की ही मैं मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं हूं तो मैं यह पद छोड़ने को स्वीकार हूं। लेकिन सामने आकर कहो, जीवन की कमाई पद नहीं हैं। परिवार के रूप में कई लोगों ने मुझसे स्पष्ट कहा है यही मेरी कमाई है। इसमें मेरा कोई नाटक नहीं है। मेरे लिये संख्या छोटा विषय है। मैं अपना मानता हूं और वे मुझसे आकर कहें तो मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ दूंगा।