राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के उन्नाव, लखनऊ समेत देश में स्थापित कई कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला अभियुक्त राज मोहम्मद पीएफआई का सक्रिय सदस्य है। इसका खुलासा यूपी एटीएस ने अपने पूछताछ में किया है।
यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान में फिर आया भूकंप, इन देशों में कांपी धरती
एटीएस ने दावा किया है कि आरोपित राज मोहम्मद ने स्वीकारा है कि उसने 2018 से 2021 के बीच पीएफआई और एसडीपीआई के सक्रिय सदस्य के तौर पर काम किया है। 2021 के बाद अपनी गतिविधियां बताने से बच रहा है। यूपी एटीएस आरोपित राज मोहम्मद को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है जल्द और कई मामले का खुलासा हो सकेगा।
विदित हो कि कई आरएसएस कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले राज मोहम्मद को सात जून को तमिलनाडू से गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ मड़ियाव थाना में प्रदेश के लखनऊ, उन्नाव के साथ कई राज्यों के आरएसएस कार्यालय को बम से उड़ाने के मामले में एफआईआर दर्ज है। इस मामले में पुलिस के अलावा कई जांच एजेंसियां भी तहकीकात कर रही है।