उत्तर प्रदेश के मुख्यंत्री योदी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। बताया जा रहा है कि पक्षी से टकराने के कारण उनकी हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। हालांकि सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। लेकिन यह बड़ा हादसा हो सकता था। यह इमरजेंसी लैंडिंग वाराणसी में कराई गई है।
CM @myogiadityanath chopper makes emergency landing in #Varanasi.#YogiAdityanath @BJP4UP @PMOIndia pic.twitter.com/AzcwOJDUHU
— Rahul Singh Rajawat (@Rahulsi16973840) June 26, 2022
इस हादसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यवाथ सहित सभी लोग सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि बर्ड हिट के कारण हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। इसकी जांच की जा रही है। इस घटना के बाद सीएम योगी के लिए दूसरा हेलीकॉप्टर भेजा गया है। मुख्यमंत्री वाराणसी से लखनऊ जा रहे थे, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हेलीकॉप्टर पक्षी से टकरा गया है।
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार, घटना के बाद मुख्यमंत्री पुलिस लाइन से वापस सर्किट हाउस लौट गए।हेलीकॉप्टर में बर्ड हिट हो गया था। इसलिए सावधानी पूर्वक उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। अब राजकीय विमान आ गया है। मुख्यमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ रवाना हो गए हैं।
दो दिवसीय दौरे पर थे मुख्यमंत्री
बता दें मुख्यमंत्री 25 जून की शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए थे। सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जुलाई में प्रस्तावित दौरे के पूर्व तैयारियों का जायजा लिया था। देर शाम कालभैरव और बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी किए। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद पूर्वाह्न मुख्यमंत्री का काफिला पुलिस लाइन मैदान पहुंचा। यहां सेउन्हें लेकर हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी। हेलीकॉप्टर लगभग 550 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा कि अचानक एक पक्षी टकरा गया। पायलट ने सुरक्षा कारणों से सावधानीपूर्वक हेलीकॉप्टर को पुलिस लाइन मैदान में लैंड किया। यह देखकर पुलिस और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अफसर और सुरक्षा दस्ता हेलीकॉप्टर के पास पहुंच गए।