महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी 26 जून को कोरोना मुक्त होकर राजभवन में लौट आए हैं। राज्यपाल कोश्यारी पिछले चार दिन से मुंबई के गिरगांव में स्थित रिलायंस अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। संभावना जताई जा रही है कि कोश्यारी पूरी तरह से विश्राम पर रहेंगे और बहुत जरूरी हुआ तो शाम से कामकाज शुरु कर देंगे।
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र के इन जिलों में अच्छी बारिश, कई अभी भी कर रहे हैं इंतजार
दरअसल, राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी 22 जून को कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे और उन्हें रिलायंस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसलिए महाराष्ट्र का राजभवन का कामकाज गोवा के राज्यपाल को सौंप दिया गया था। 25 जून को राज्यपाल की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्होंने अस्पताल में एक दिन और आराम किया। इसके बाद डॉक्टरों की सलाह के बाद 26 जून की सुबह 10 बजे राज्यपाल रिलायंस अस्पताल से डिस्चार्ज होकर राजभवन पहुंच गए हैं।
राज्याचे राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारींना २६ जून रोजी ४ दिवसांनंतर रुग्णालयातून डिस्चार्ज देण्यात आला आहे. कोरोनावर मात करून ते राजभवन येथे दाखल झाले आहेत. @maha_governor @Dev_Fadnavis @CMOMaharashtra @PMOIndia @mieknathshinde pic.twitter.com/ku9ukaJild
— Hindusthan Post Marathi (@HindusthanPostM) June 26, 2022
महाराष्ट्र में सियासी संकट
बता दें कि राज्य में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के असंतुष्ट होने से सियासी संकट बढ़ गया है। संभावना जताई जा रही है कि शिवसेना के असंतुष्ट शिंदे गुट की ओर से 26 जून की शाम तक महाविकास आघाड़ी सरकार से समर्थन वापसी का प्रस्ताव दिया जा सकता है। इसके बाद राज्यपाल इस मामले को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं और राज्य में नई सरकार के गठन प्रक्रिया तेज हो सकती है।