त्रिपुरा उपचुनावः इन तीन सीटों पर खिला कमल, मात्र इस सीट पर हाथ को मिला मतदाताओं का साथ

इस बार राज्य विधानसभा के उपचुनावों में ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक को 2.27 प्रतिशत, टीएमसी को 2.85 प्रतिशत, भाजपा को 44.90 प्रतिशत, सीपीआई (एम) 19.75 प्रतिशत, कांग्रेस 20.10 प्रतिशत, नोटा 1.05 प्रतिशत और अन्य को 9.09 प्रतिशत मत मिले हैं।

115

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक साहा ने विधानसभा की टाउन बरदोवाली सीट से चुनाव जीत लिया है। इसके साथ ही त्रिपुरा विधानसभा की चार सीटों के लिए हुए उपचुनाव में राज्य की सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है। राज्य की अगरतला सीट पर कांग्रेस को सफलता मिली है।

यह भी पढ़ें-मन की बातः प्रधानमंत्री ने कोरोना को लेकर देशवासियों से किया यह आह्वान

राज्य विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं। चुनाव आयोग की ओर से जारी नतीजों के अनुसार राज्य की 8 नंबर विधानसभा क्षेत्र टाउन बरदोवाली से भाजपा उम्मीदवार एवं मुख्यमंत्री मानिक साहा ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को आशीष कुमार साहा को 6104 मतों के अंतर से पटखनी दी है। मानिक साहा को 17181 (51.63 प्रतिशत) तथा आशीष कुमार साहा को 11077 (33.29 प्रतिशत) वोट मिले हैं।

राज्य की 57 नंबर जुबराजनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार मलीना देबनाथ ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के उम्मीदवार सैलेंद्र चंद्र नाथ को 4572 मतों के अंतर से पराजित किया है। देबनाथ को कुल 18769 (51.83 प्रतिशत) तथा सैलेंद्र चंद्र नाथ को 14197 (39.2 प्रतिशत) वोट मिले। इसके अलावा 46 नंबर सूरमा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार स्वप्न दास (पॉल) ने निर्दलीय उम्मीदवार बाबूराम सतनामी 4583 मतों के अंतर से हराया है। स्वप्न दास (पॉल) को 16677 (42.34 प्रतिशत) तथा बाबूराम सतनामी को 12094 (30.7 प्रतिशत) वोट मिला।

इसके अलावा राज्य की 6 नंबर अगरतला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के अशोक सिन्हा 3163 मतों के अंतर से पराजित किया है। सुदीप रॉय बर्मन को 17431 (43.46 प्रतिशत) मत मिला, जबकि सिन्हा को 14268 (35.57 प्रतिशत) मिले हैं।

इस बार राज्य विधानसभा के उपचुनावों में ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक को 2.27 प्रतिशत, टीएमसी को 2.85 प्रतिशत, भाजपा को 44.90 प्रतिशत, सीपीआई (एम) 19.75 प्रतिशत, कांग्रेस 20.10 प्रतिशत, नोटा 1.05 प्रतिशत और अन्य को 9.09 प्रतिशत मत मिले हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.